रुड़की। ( बबलू सैनी ) दूसरे दिन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर), उत्तराखंड का सांस्कृतिक उत्सव, जायन विभिन्न वर्षों और शाखाओं के 80 छात्रों की एक टीम द्वारा लगन से आयोजित किया गया जा रहा है। समिति के संयोजक भूपल आर्य और डॉ. नितेश दत्त ने इस उत्सव के आयोजन मे उत्कर्ष योग्यता का प्रदर्शन किया। इस वर्ष उत्सव 15-17 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। जायन-2022 का उद्घाटन जे.सी. जैन अध्यक्ष सीओईआर और चांसलर यूईटीआर द्वारा किया गया था। आयोजित किए गए मुख्य कार्यक्रम गायन, नृत्य, नाटक, स्ट्रीट बैटल, टग वॉर, डीजे नाइट, स्टैंडअप कॉमेडी, भांगड़ा नाइट, फैशन शो और सेलिब्रिटी नाइट थे। इस वर्ष का विषय ‘हेवनली डेज’ बीहोल्डिंग योर पैराडॉक्स है। इस तरह के इंटर-कॉलेज फेस्ट के आयोजन से छात्रों को प्रबंधकीय कौशल, संगठनात्मक कौशल विकसित करने और छात्रों की छिपी प्रतिभा का पता लगाने में मदद मिलती है। प्रत्येक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ कॉलेज स्तर पर सम्मानित किया जाता है। इस साल बैंड मदारी और बॉलीवुड सिंगर स्टेबिन बेन को भी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की द्वारा लाइव परफॉर्मेंस के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रतिभागियों और आयोजन टीम के उभरते उत्साह और प्रतिभागीता की दृष्टि से, जायन का यह संस्करण अब तक का सबसे बड़ा होने का वादा करता है।