रुड़की। ( बबलू सैनी )
नगर निगम की टीम ने डीएम के आदेशानुसार बीटी गंज बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मची रही और अपना सामान लेकर भागते नजर आए।


रुड़की नगर निगम ने डीएम के आदेश पर अतिक्रमण हटवाया। मंगलवार को यह अभियान बीटी गंज में चलाया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने अस्थाई और स्थायी अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान दुकान से सड़क तक सामान सजाए बैठे दुकानदारों के सामानों पर जेसीबी गरजी। निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मची रही। कुछ लोगों ने निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते उनकी एक न चली। टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक नगर आयुक्त सीपी गुप्ता व नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए लम्बे समय से व्यापारियों को चेताया जा रहा था, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग नही मान रहे थे। आज ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी। साथ ही कहा कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमणकारियों को बख्सा नही जाएगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share