रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मंडी समिति झबरेड़ा में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र कुमार जाती व पूर्व चेयरमैन पं. हितेष शर्मा ने सम्मानित किया। इस मौके पर बोलते हुए झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए जहां एक ओर पेड़-पौधे लगाना जरूरी हैं, ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध रह सके और खुले मंे लोग सांस ले सके। इसका फायदा आने वाली पीढ़ी को भी होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दिवस पर प्रतियोगिता कराना प्रशंसनीय हैं और इसके साथ-साथ सभी बच्चों को एक-एक पौधा रोपना चाहिए। 3 किमी की ओपन प्रतियोगिता में बंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अण्डर-14 में तेजस ने जीत हासिल की। वहीं पं. हितेष शर्मा ने सभी को पर्यावरण दिवस की शुभकानमाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ियों के साथ ही गणमाण्य लोग मौजूद रहे।