रुड़की। ( बबलू सैनी ) नगर निगम स्थित पार्क में हरेला-पर्व के अवसर पर पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अगर एक पौधा गोद ले और उसे पानी दे, तो शायद उसे ऑक्सीजन के लिए कभी मजबूर नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि प्रकृति का नियम है कर्म का सिद्धांत कहता है कि जो दोगे वही पाओगे, बिना भोजन के व्यक्ति तीन हफ्तों तक जिंदा रह सकता है, बिना पानी के तीन दिनों, किंतु बिना हवा के व्यक्ति तीन मिनट भी जिंदा नहीं रह सकता। मनुष्य के जीवन में ऑक्सीजन का बड़ा महत्व है, इसलिए पर्यावरण को संतुलित एवं शुद्ध रखने के लिए अपने आसपास घरों में अथवा पार्को में कहीं पर भी पौधा लगाना चाहिए। नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला ने कहा कि पीपल, बड, नीम, पिलखन, गूलर जैसे वृक्षों से भरपूर ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, इन वृक्षों का लगाना बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि जहां वह फल देता है, वहीं छाया भी प्रदान करता है और पृथ्वी पर जल की मात्रा को भी बढ़ाता है, जब यह पेड़ हरे-भरे होंगे, तो भरपूर प्राणवायु हमें प्राप्त होगी। सहायक नगर आयुक्त ने एसपी गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार मनुष्य बैंक में अपना धन बढ़ाता है। उसी प्रकार ऑक्सीजन बैंक में अपने पर्यावरण को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करने होंगे, जैसे कहा गया है कि मनुष्य को परमार्थ जीवन का सबक यदि लेना है तो वृक्षों से लेना चाहिए। वृक्षों का सारा जीवन परमार्थ के लिए होता है, जो हमें फल के साथ छाया भी देता है।