रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार के निर्देशानुसार एससीडीआई प्रदीप वर्मा व सीडीआई अमित सैनी टीम के साथ टिहरा हजारा, आन्नेकी और औरंगाबाद स्थित गन्ना क्रय केंद्रों पर पहंुचे, जहां उन्होनंे मानक बाट से क्रय केंद्रों की जांच की, तो कांटे जांच में सही पाये गये। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रदीप वर्मा ने बताया कि कुछ किसानों ने सहायक गन्ना आयुक्त को शिकायत कर बताया था कि उक्त तोल केंद्रों पर घटतौली की जा रही हैं। उन्हीं के निर्देश पर आज उन्होंने तोल कंेद्रों की जांच की, जिसमें वह सही मिले। साथ ही बताया कि इस संबंध मंे रिपोर्ट सहायक गन्ना आयुक्त को भेज दी गई हैं। प्रदीप वर्मा ने बताया कि परिषद किसानों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर हैं और इसी के चलते मार्च माह में टीशू कल्चर से तैयार पौधे किसानों को उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 13235 व 14201 नई प्रजाति हैं। यह टीशू कल्चर लैब में तैयार किये जा रहे हैं न कि आंख से। बीमारी रहित हैं, उन्होंने सभी किसानों से पौधशाला के स्वस्थ बीज की बुआई करने का आहवान किया। साथ ही कहा कि वह किसान हितों के लिए 800 कुंतल बीज करनाल से मंगवा रहे हैं, जो किसानों में वितरित किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान सह-फसली खेती अपनाये और डबल लाभ लें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share