रुड़की। देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा चतुर्थ डिजिटल रामलीला के चतुर्थ दिन बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व मेयर यशपाल राणा, सुशील त्यागी, व्यापारी नेता अरविंद कश्यप, पूर्व मंत्री शोभाराम प्रजापति, सतीश कौशिक ने संयुक्त रुप से पूजा व आरती कर श्रीरामलीला का शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में रामलीला की जानी चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियों को हमारी संस्कृति का ज्ञान मिल सके और नई पीढ़ी भगवान श्रीराम के बताए गए रास्तों पर चल सके। पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि सोसायटी लगातार रामलीला करती आई है और समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रहती है, जिसके लिए सोसाइटी के सभी सदस्य बधाई के पात्र है। इस मौके पर अरविंद कश्यप, कमल चावला, प्रमोद चैधरी, शोभाराम प्रजापति, सतीश कौशिक, ऋषिपाल बालियान, पार्षद सुभाष चैधरी, पार्षद अंकित चैधरी, पार्षद अनूप राणा, पार्षद रमेश जोशी, पार्षद राजेश्वरी कश्यप, अजय सैनी, चमन सैनी, नाथीराम शर्मा, दाताराम चैधरी, पवन मित्तल, मान सिंह कश्यप, प्रदीप चैहान, सन्नी, राज कश्यप, कमल भाटी, संयम वर्मा, तरुण कश्यप, आदित्य चैधरी, आदित्य रोड, आशीष कश्यप, राकेश यादव, मयंक देव, नवीन सैनी, योगेंद्र धीमान, सुभाष कश्यप, पंडित जी राजीव नयन व्यास आदि सैकड़ों काॅलोनी वासी मौजूद रहे।