रुड़की। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक सांई जी शाह मस्ताना महाराज के 130वें अवतार दिवस के उपलक्ष में विशाल भण्डारे मनाये जाने के लिए हरिद्वार व देहरादून की साध-संगत ने कोर कॉलेज के निकट नामचर्चा घर पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर जिला स्तरीय संयुक्त नामचर्चा आयोजित की। जिसका संचालन बृजेश कुमार इंसा द्वारा किया गया।


सांई जी के अवतार दिवस के पावन भण्डारे की नामचर्चा में हजारों की संख्या में हरिद्वार व देहरादून जनपद की साध संगत ने प्रतिभाग किया तथा मालिक की महिमा का यशगान किया। सांई जी के अवतार दिवस के पावन भण्डारे के उपलक्ष में गाये भजनों से नामचर्चा पंडाल से उपस्थित साध संगत झूम उठी। नामचर्चा में आई साध संगत को सम्बोधित करते हुए 45 सदस्यों ने गुरूजी के समाज कल्याण के 135 प्रकार के कार्यों को तत्परता से करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना महाराज के अवतार दिवस के पावन भण्डारे को देश के सभी ब्लॉकों में आज एक साथ पहली बार मनाया गया। इस दौरान भण्डारे में आये 7 गरीब परिवारों को राशन व 11 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिद्वार व देहरादून की साध संगत ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर प्रदेश स्तरीय 45 सदस्यों में सतीश इंसा, अंजेश इंसा, कुलदीप मोहन इंसा, अनुराधा इंसा, सुशीला इंसा, सीतो इंसा, सुविन्द्र नाथ इंसा के साथ ही जिला स्तरीय 25 सदस्यों में प्रेम सिंह इंसा, नरेशपाल इंसा, भोलेराम इंसा, तेलूराम इंसा, कंवर सिंह इंसा के साथ ही सेवादारों में सुमित, नीरज, मेहरचंद, केशव, आदेश मित्तल, कामेश, ओमप्रकाश, प्रदीप, मोहित, अनमोल, सावन, सचिन, पवन इंसा तथा बहनों में सीमा, राधा, राजबाला, ऋतु, मालती, मीना, सिम्मी, डोली, पूनम, विमला, रेखा, ओमन, शालिनी इंसा आदि बड़ी संख्या में शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share