देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देहरादून के परेड मैदान में पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत तमाम पूर्व मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी आज उत्तराखंड को दिल्ली से देहरादून तक एक्सप्रेस वे की सौगात देंगे। इसके साथ ही करीब 18,000 करोड रुपए की 18 विकास योजनाओं की सौगात भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को देने जा रहे हैं। परेड ग्राउंड मैदान पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम विकास कार्यों के मॉडल्स को देखा। साथ ही तमाम विकास कार्यों के लिए बनी एक लघु फिल्म को भी पीएम द्वारा देखा गया।
मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, देहरादून जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष समेत तमाम कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। साथ में संगठन के तमाम पदाधिकारी समेत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मंच पर मौजूद रहे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में सात रैलियां आयोजित करेंगे, जिसकी शुरुआत आज देहरादून की रैली से हो चुकी है। इसके अलावा 24 दिसंबर को कुमाऊं क्षेत्र में एक रैली करेंगे, जिसके बाद आचार संहिता लगने के बाद चारों लोकसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री मोदी की रैली आयोजित होगी। बता दे कि पीएम मोदी की रैली को सुनने के लिए आम जनता का जन सैलाब परेड मैदान में उमड़ गया है। पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए तमाम प्रदेश से भाजपा नेताओं ने भीड़ जुटाने में अपनी पूरी ताकत झोंकी है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share