रुड़की। पूर्व चेयरमैन कृषि मण्डी समिति मंगलौर पं. हितेष शर्मा ने काबिना मंत्री हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी देहरादून स्थित आवास पर जाकर गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आशीर्वाद प्राप्त कर शिष्टाचार भेंट की। पं. हितेष शर्मा, पूर्व चेयरमैन मंडी ज्वालापुर संजय चोपड़ा, ऋषिकेश के पूर्व चेयरमैन राकेश अग्रवाल के साथ उर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और एक पौधा भेंट किया। पं. हितेष शर्मा ने बताया कि काबिना मंत्री हरक सिंह रावत से मुलाकात कर उनसे गुरू पूर्णिमा के दिन आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही उन्हें झबरेड़ा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्हें आश्वासन दिया और कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतू अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं।