रुड़की।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड द्वारा मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व हरिद्वार जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन में संपूर्ण बाजार को नियमित खोलने के आदेश निर्गत करवाने हेतु एक पत्र ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की व अपर उपजिलाधिकारी रुड़की के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में उल्लेखित है कि गत 2 माह से कोविड-19 महामारी के चलते कोविड-19 के अंतर्गत बाजार पूर्णता बंद रहे हैं, केवल कुछ आवश्यक सेवाओं की प्रदाता दुकानें ही खुल रही हैं। व्यापारी उत्तराखंड शासन के आदेशों का पूर्णता पालन कर रहा है, जबकि व्यापार को छोड़कर सभी प्रकार के काम धंधे सुचारू रूप से चल रहे हैं। सभी प्रकार के कार्यालय खुल रहे हैं। केवल व्यापार ही बंद है। जिससे व्यापारियों का मनोबल टूट चुका है। अनेक जिम्मेदारी उनके ऊपर खड़ी हैं। सरकार द्वारा कोई भी रियायत व्यापारियों को नहीं दी गई है, ना ही भविष्य में मिलने की कोई संभावना है। पत्र के माध्यम से व्यापारियों ने कुछ सुझाव भी दिए, जिन पर उन्होंने सरकार का ध्यान व्यापार हित, समाज हित में आकर्षित कराया।
इनमें व्यापारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए अन्य काम धंधों की तरह अपना व्यापार सुचारू रूप से कर सकते हैं, आवश्यक सेवा के प्रदाता व्यापारी यह सब कर भी रहे हैं, बाजारों के खुलने के समय को भले ही शासन कम रखें परंतु सारा बाजार प्रतिदिन खुले, अन्य प्रदेशों की तरह 1 दिन बाई तरफ का बाजार, एक दिन दाएं तरफ का संपूर्ण बाजार खुले, इससे सभी व्यापारियों को भी अपना व्यवसाय करने/चलाने की सुविधा हो सकेगी। नियमित रुप से बाजार खुलने से बाजारों में अनावश्यक भीड़ भी नहीं होगी, आवश्यक सेवा प्रदाता व्यापारी एवं अन्य सभी व्यापारी जान जोखिम में डालकर व्यापार करते हैं, इन सबको कोरोना वायरस मानकर प्राथमिकता के आधार पर इन सबका वैक्सीनेशन तत्काल प्रभाव से किया जाए आदि बिंदु शामिल किये है। उपरोक्त सुझावों पर प्रदेश सरकार के द्वारा जनहित व समाजहित, व्यापार हित में लागू करवाने की मांग की गई है। व्यापारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बाजार नियमित खोल पाएंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के अजय गुप्ता, नवीन गुलाटी, चौधरी धीर सिंह, महानगर अध्यक्ष, रामगोपाल कंसल, दीपक अरोड़ा, कविश मित्तल, रतन अग्रवाल, आकाश गोयल, लखबीर सिंह, अमित अग्रवाल, विनोद वर्मा आदि मौजूद रहे।