रुड़की। (मुकेश कुमार)
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी के नेतृत्व में मालवीय चौक रुड़की पर जेईई पेपर लीक मामले में देश के उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बिना पद स्वीकृत 56 पदों पर अपने चहेतों को दी गई नियुक्तियों को लेकर उनके भी इस्तीफे की मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया गया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से इस वर्ष 16 से 18 मार्च तक जेईई मेंस की परीक्षाएं देश में 792 सेंटरों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें 6 लाख 19 हजार 638 छात्रों ने परीक्षा दी थी। लेकिन परीक्षा के तुरंत बाद ही पेपर लीक होने के मामले सामने आने शुरू हुए हो गए थे। जिसके बाद सीबीआई ने इसमें जांच शुरू की थी। अब पेपर लीक मामले की पुष्टि सीबीआई ने की है। सीबीआई ने 20 से अधिक सेंटरों पर छापेमारी की और बताया कि लीक हुए प्रश्न पत्र सही है। सीबीआई ने दिल्ली एनसीआर, पुणे, जमशेदपुर, इंदौर, बंगलुरु के विभिन्न सेंटरों पर छापेमारी की और बताया कि छात्र छात्राओं से प्रवेश के लिए 12 से 15 लाख रुपए लिए जा रहे थे और उनसे आईडी पासवर्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, पोस्ट डेटेड चेक भी लिए गए थे। एनएसयूआई ने यह भी चिंता जताई कि यदि इस मामले को जल्द नहीं सुलझाया गया और आरोपियों को सज़ा नहीं दी गयी तो यह छात्र वर्ग में असंतोष की भावना पैदा करेगा। साथ ही यह भी कहा कि जिस तरीके से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा बिना पदों के स्वीकृत 56 नियुक्तियां दी गयी है। यह असंवैधानिक है जबकि प्रदेश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। जिस तरीके से बार-बार प्रदेश के शिक्षा मंत्री द्वारा उनके विभागों में गड़बड़ पाई जा रही है तथा शिक्षा मंत्री द्वारा कोई भी निर्णय छात्रों के हितों में ना होकर सिर्फ शिक्षा के बाजारीकरण पर फोकस है और इस पूरे प्रकरण में कही न कही धन सिंह रावत की संलिप्तता भी है। एनएसयूआई इस मामले में धन सिंह रावत के इस्तीफे की भी मांग करती है और प्रदेश के मुख्यमंत्री से निवेदन करती हैं कि वहां उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की सीबीसीआईडी जांच कराएं और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। इस मौके पर विशाल चौधरी, युवराज चौधरी, रवि चौधरी, राजू, जॉनी चौधरी, हर्ष चौधरी, चौधरी कार्तिक, आकाश चावला, मुदित शर्मा, अभिजीत, टीनू चौधरी, अक्षय, गुलिस्तान दानिश, वाटसन, भानु, हिमांशु, अतुल, आशीष, मुकुल आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share