पिरान कलियर (मुज्जमिल सिद्दकी)
बुधवार को जुबैर पुत्र इमरान निवासी पिरान कलियर थाना पिरान कलियर ने कलियर थाने पर दी तहरीर में बताया कि अज्ञात युवकों द्वारा झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन ओपो ए-31 व सिम नम्बर 9897849791 व कलियर गांव के ही एक अन्य युवक अनम पुत्र नसीम निवासी कलियर का मोबाइल फोन झपट्टा मारकर चोरी कर लिया था। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 246/2021, धारा 356/379 भादवि बनाम 03 अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध में घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त दोनों घटनाओ को घटित किया जाना पाया गया। उक्त घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत अज्ञात अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी व चोरी हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुडकी के पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त के खुलासे हेतु पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर रतमऊ नदी पुल तिराहा धनौरी से अभियुक्त पंकज पुत्र समेन्द्रपाल (29) निवासी ग्राम भगतोवाली थाना झबरेड़ा हाल निवासी किरायेदार महादेव कालोनी रोशनाबाद को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोबाइल फोनों (1) OPPO DESIGNED FOR A SERIES रंग हरा IMEI NO. 864693044021191, 864693044021183 (2) OPPO AI CAMERA रंग सिल्वर IMEI NO. 863692059396457, 863692059396440 व उक्त घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल HF DELUXE नम्बर UK-17-K-3489 को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा अकेले झपट्टा मारकर वादी से उसके मोबाइल फोन व उसी दिन कलियर क्षेत्र से एक अन्य व्यक्ति का मोबाइल फोन झपट्टा मारकर चोरी कर ले जाने का जुर्म स्वीकार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में थाना पिरान कलियर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी, उ0नि0 नीरज मेहरा, का0 सोनू कुमार, मौ0 हनीफ, बृजेश कुमार, देवी प्रसाद उप्रेती व म0का0 सोफिया अंसारी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share