रुड़की। ( बबलू सैनी ) विज्ञान के क्षेत्र में पहले नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमन के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की उपलक्ष में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की में आज उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ विज्ञान दिवस से संबंधित कार्यक्रमों की श्रंखला का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में जहां विद्यालय के पुस्तकालय में नन्हे-मुन्ने भावी वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया। वहीं प्राचार्य एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीवेंकट रमन के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई। विद्यालय के प्रार्थना सभा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों एवं विज्ञान के शिक्षकों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें मुख्य रुप से विज्ञान का सामान्य जीवन पर प्रभाव तथा जादू के नाम पर होने वाले वैज्ञानिक चमत्कारों का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान दिवस की प्रासंगिकता उसके इतिहास एवं मनाने के कारणों को रेखांकित करते भाषण दिए तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्तर के बच्चों ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ मिलकर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि आज विज्ञान के बिना प्रगति संभव नहीं है तथा हमें अपने जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करते हुए उसके नकारात्मक प्रभाव से भी बचना चाहिए। उन्होंने विशेष रुप से बच्चों को खान-पान पर ध्यान देने का भी सुझाव देते हुए कोविड-19 के वैक्सीनेशन के आविष्कार, मानव हृदय में शरीर में सूअर के हृदय का प्रस्थापन करने जैसे अनेक उदाहरण देते हुए कहा कि विज्ञान में मानव जीवन को बहुत आसान बना दिया है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक हरिश्चंद्र भट्ट ने कार्यक्रमों का संयोजन किया। जबकि विज्ञान दिवस पर वंशिका, महक शर्मा, हर्षवर्द्धन, अक्षिका, विकास कुमार, नैतिक, आकांशा, गन्धर्व, वैष्णवी, दिव्यांशु,  सानिध्य, तनीषा, सानिया, कुलदीप, उत्तम, सौरभ व रिया आदि छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियां प्रस्तुत की शिक्षक वर्ग से हरेंद्र कुमार, शीतल राणा, आकांक्षा सक्सेना एवं योगेश कुमार आदि ने बच्चों के साथ मिलकर वैज्ञानिक प्रस्तुतियां दी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share