हरिद्वार।
न्यू ग्रीन गंगा डंपर समिति/यूनियन गैंडीखाता श्यामपुर हरिद्वार के अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने प्रधानमंत्री नई दिल्ली को भेजे शिकायती पत्र में अवगत कराया कि पूर्व वर्ष से भी अधिक मार्च 2021 से उतरी भारत/पूर्ण भारतवर्ष में कोरोना महामारी का प्रकोप अधिक मात्रा में प्रभावी है, जिसमें अनेकों ट्रांसपोर्टर संक्रमित हैं, पिछले वर्ष 2020 में सरकार द्वारा प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों को निर्देशित किया गया था। जिसको मद्देनजर रखते हुए 3 माह की मासिक किस्त पर वसूली को अग्रिम समय में समायोजित किया गया था। इस वर्ष 2021 से कोरोना महामारी विकराल रूप धारण किए हुए हैं। जिसके चलते समस्त ट्रांसपोर्टरों का कार्य बंद है। आगामी समय में जून 2021 से वर्षा ऋतु काल शुरू हो जाएगा। इस कारण भी समस्त निर्माण एवं खनन सामग्री कार्य पूर्णता बंद हो जाएंगे। उन्होंने निवेदन किया कि समस्त ट्रांसपोर्टरों को मार्च 2021 से अक्टूबर 2021 तक की मासिक किस्तों पर रोक लगाकर उक्त किस्तों को नवंबर 2021 से वसूली शुरू कराई जाए। उन्होंने यह भी निवेदन किया कि हम बेरोजगार लोगों द्वारा प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों से लोन लेकर आत्मनिर्भर योजना को साकार करने की कोशिश की जा रही हैं, जिससे हमें स्थानीय स्तर पर ही रोजगार प्राप्त हो सके। अतः उन्होंने निवेदन किया कि उक्त समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से निस्तारण कराकर सभी ट्रांसपोर्टरों को लाभान्वित करें।
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार