रुड़की।
राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के हरिद्वार जिलाध्यक्ष रविंद्र सैनी के नेतृत्व में हरिद्वार में स्थित शहीद भगत सिंह घाट पर प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार सैनी ने कहा कि जब वह 27 अक्टूबर को पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ अनुमति के आधार पर शांतिपूर्ण तरीके से सचिवालय की ओर ज्ञापन देने के लिए कूच कर रहे थे। तभी पुलिस प्रशासन द्वारा उन पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया, जिसमें वह स्वयं भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी चोटे आई थी और कई लोग लहूलुहान भी हुए थे। प्रदेश सरकार लोकतंत्र का दमन करना चाह रही है ओर यदि कोई व्यक्ति शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताना चाहता है, तो सरकार उसे भी बलपूर्वक दबाने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हरिद्वार स्थित शहीद भगत सिंह घाट पर हवन यज्ञ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आहुति डाली। इस दौरान रामनिवास राणा, राज कुमार, विष्णु प्रताप, अमरेश सिंह चौहान, संदीप कुमार, दीपक कुमार, राजेंद्र कश्यप, वीरेंद्र कुमार, अमित सिंह, रविंद्र कुमार, अरुण कुमार, विवेक सिंह, राजवीर सैनी आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार