रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सामाजिक समरसता व आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर तीन बार राष्ट्रव्यापी रथयात्रा निकालने के बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर ने मृत्यु भोज पर रोक लगाने की मांग करते हुए बिरादरी के लोगों से अपील की है कि वह इस बुराई पर भी रोक लगाने में सहयोग करें।
बुधवार देर शाम नगर के एक मोटल में क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ हुई एक बैठक में चर्चा करते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि आज समाज के अंदर जाति व वर्ग के आधार पर हो रहे आरक्षण का क्षत्रिय समाज विरोध करता हैं। उन्होंने कहा कि समाज में समरसता बनी रहे। इसके लिए देश में आर्थिक रुप से आरक्षण लागू हो और हर गरीब को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 2022 से जम्मू से कन्याकुमारी तक निकाली गई रथयात्रा का देशवासियों ने जिस प्रकार समर्थन किया है, उससे केंद्र सरकार को आर्थिक आधार पर आरक्षण की वकालत करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह 2010 और 2017 में रथयात्रा के माध्यम से 70 हजार किलोमीटर की दो यात्राएं निकाल चुके हैं। पूरे देश में इसका एक संदेश गया था। जिससे कारण केंद्र सरकार को उस समय 10 प्रतिशत आरक्षण आर्थिक आधार पर देना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारी यही मांग है कि जाति, वर्ग व धर्म के आधार पर पूर्ण रूप से आरक्षण को खत्म किया जाए और आर्थिक आधार बनाया जाए। ताकि हर गरीब को इस आरक्षण का सही लाभ मिले। इसके साथ ही मृत्यु भोज पर अनावश्यक रुप से खर्च करने पर रोक लगाया जाना भी समाज हित में अति आवश्यक है। इसके लिए भी महासभा जल्दी अभियान शुरू करने जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रुड़की नगर निगम पार्षद अनूप राणा को महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जसवीर सिंह बनेड़ा को रुड़की जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपते हुए आशा व्यक्त की कि उक्त पदाधिकारी समाज को एकजुट करने में सक्रिय सहयोग करेंगे। इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अनिल पुंडीर, यूएस पुंडीर, प्रमोद कुमार, अनूप राणा, दयाराम भाटी, अमित सिंह राणा, रंजीत सिंह, जितेंद्र राणा, कैप्टन बृजपाल सिंह, मुला सिंह, जय कुमार, सोम सिंह, पवन कुमार, संजय, राजकुमार चैहान, नरेश पुंडीर, सुभाष पुंडीर, ओमपाल सिंह, ठाकुर नरेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, आलोक पुंडीर, पंकज राणा, सुधीर पंवार, जसवीर बनेड़ा, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका चैहान, प्रतिभा चैहान, ममता राणा, रीना अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share