रुड़की। ( बबलूू सैनी )
विगत कुछ दिनों से उत्तराखंड के संगठन में चली आ रही उठापटक के बाद रविवार को रुड़की पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने दिल्ली रोड़ स्थित एक जनसभा को सम्बोधित किया था। जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। उनके साथ पूर्व विधायक भड़ाना भी शामिल हुए थे। सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ऋषिपाल अम्बावता ने उत्तराखंड प्रदेश की सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। इसके बाद कार्यकर्ताओं में एक और निराशा है तो वहीं उन्हें दूसरी बार भी इंतजार है कि नई कार्यकारिणी में उन्हें जगह मिलेगी या नहीं। देखने वाली बात यह भी होगी कि उत्तराखंड को भारतीय किसान यूनियन अंबावता में आखिर अध्यक्ष कौन मिलने वाला है या सामाजिक आधार पर ही इसका निर्णय लिया जाएगा।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार