रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आज ग्राम इब्राहिमपुर में पोषण माह का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति सुलेखा सहगल, विभागीय सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिकाएं मौजूद रही। साथ में पेनासोनिक गु्रप की टीम व प्लान इण्डिया की रेखा बिष्ट भी मौजूद रही।
ज्ञात रहे कि पोषण माह मनाने का उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य में वृद्धि तथा पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना हैं। इसके लिए जो कि हमारा लक्षित लाभार्थी हैं, नवजात शिशु, गर्भवती माता, 6 वर्ष तक के बच्चे, धात्री माता, किशोरियां सभी केंद्र पर उपस्थित रही। पैनासोनिक टीम द्वारा किशोरियों में एनीमिया, हिमोग्लोबिन तथा गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच की गई। गर्भवती एनेमिक आयी, उसको बताया गया कि खून की कमी होना गर्भावस्था में कितना खतरनाक हैं। प्लान इंडिया की रेखा बिष्ट द्वारा बताया गया कि स्वस्थ होना कितना आवश्यक हैं। कैसे अच्छे आहार से स्वस्थ स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है। पैनासोनिक टीम ने बताया कि गर्भावस्था से ही गर्भवती को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा डिलीवरी अस्पताल में ही होनी चाहिए। एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के लिए आहार का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई तथा अन्नप्राशन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह का सामान इस प्रतिज्ञा से हुआ कि कुपोषण को जड़ से हटाना हैं। पोषण अभियान को जनान्दोलन बनाते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना हैं। बाल विकास परियोजना प्रथम के इब्राहिमपुर सेक्टर के ग्राम इब्राहिमपुर के विभागीय भवन में राष्ट्रीय पोषण माह में पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में प्रसवपूर्व जांच गर्भावस्था-10, किशोरियों में एनीमिया जांच-20, कुपोषित बच्चे-07, अतिकुपोषित बच्चे-11, गोदभराई 05, अन्नप्राशन-06, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट-05 वितरित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रथम बाद गर्भवती महिलाओं को सुनिश्चित कराया गया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना का लाभ अवश्य लें, एनीमिया जांच के दौरान किशोरियों, जो इस वर्ष 12वीं पास हुई हैं, उनको नंदा गौरा योजना के विषय में बताया गया। कार्यक्रम में विभागीय सुपरवाईजर उषा रानी, विद्या पटेल, नंदी शर्मा, गायत्री पंत आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share