रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जिला स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक साहित्यिक मिनी क्रीडा प्रतियोगिता, जो कि 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2022 तक ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में नारसन ब्लॉक का दबदबा रहा। यह प्रतियोगिता ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर में आयोजित की जा रही थी, जिसमें प्राथमिक स्तर में कबड्डी में नारसन प्रथम तथा लक्सर द्वितीय रहा। बालक-बालिका उच्च प्राथमिक में कबड्डी में नारसन प्रथम रहा। उच्च प्राथमिक स्तर खो खो में भी नारसन की टीम बालक बालिका वर्ग मंे नारसन प्रथम रही। द्वितीय स्थान पर लक्सर की टीम रही। उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग 100 मीटर में दीपिका महर्षि दयानंद जूनियर हाई स्कूल खेड़ा जट्ट प्रथम तथा मनतसाशं द्वितीय स्थान पर रही। लोक नृत्य उच्च प्राथमिक स्तर में नारसन लिटिल एंजेल स्कूल प्रथम रहा, लोक नृत्य प्राथमिक स्तर में नारसन की टीम द्वितीय स्थान पर रही। एकांकी में भी नारसन की टीम प्रथम स्थान पर रही। अंताक्षरी प्रथा प्राथमिक स्तर तथा उच्च प्राथमिक स्तर में भी नारसन प्रथम स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर सुलेख में भी नारसन की टीम प्रथम स्थान पर रहे। ओवरऑल चैंपियनशिप में नारसन की टीम द्वितीय स्थान पर रही। उप शिक्षा अधिकारी नारसन मेराज अहमद ने सभी विजयी प्रतिभागियों को जीत की बधाई दी। इस अवसर पर जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर जनपद में ब्लॉक नारसन द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के उपलक्ष्य में विधायक वीरेंद्र जाती एवं विधायक मंगलोर सरवत करीम अंसारी द्वारा छात्रों को पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक दिनेश बडथ्वाल द्वारा बच्चों तथा अध्यापकगणों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर अरविंद शर्मा उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई नारसन अध्यक्ष ने सभी बच्चों को बधाई दी और प्रदेश में अच्छा खेलने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रोबिन सिंह, वीर सिंह पंवार, विवेक राठी, सुशील कुमार सैनी, चौधरी अमरीश वर्मा, मोहब्बत अली, ज्ञानेश्वर, कुशल जीत तोमर अमित, राजकुमार राठी, परमेंद्र मलिक, अर्पित राठी, अशोक रावत, जुनेद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।