रुड़की। ( बबलू सैनी )
मानकपुर आदमपुर जिला पंचायत सीट से चुनाव मैदान में उतरे नरेश सैनी चेयरमैन ने आज भाजपा प्रत्याशी किरण चौधरी के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया है। आज हुई समाज व भाजपा के गणमान्य लोगों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए नरेश सैनी चेयरमैन ने कहा कि समाज के जिम्मेदार लोगों व भाजपा के गणमान्य पदाधिकारियों द्वारा भाजपा प्रत्याशी किरण चौधरी ओर उनके साथ बैठक हुई थी, जिसमें
सर्वसम्मति से एक राय होकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया था। सर्वसम्मति से गणमान्य लोगों के निर्णय को स्वीकार करते हुए नरेश सैनी चेयरमैन ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने बताया कि समाज के गणमान्य लोगों ने जो फैसला लिया है, वह उसे स्वीकार करते हैं और भविष्य में भी समाज के लोगों के निर्देशन में ही कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार भी भाजपा का ही बोर्ड बनेगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी किरण चौधरी के समर्थन में प्रचार प्रसार तेज कर दिया है।