रुड़की।
बहुउद्देश्यीय नन्हेड़ा अनंतपुर हरिजन किसान सेवा सहकारी समिति लि. की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक समिति के पेट्रोल पंप प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस मौके पर समिति अध्यक्ष आदेश सैनी द्वारा समिति सदस्यों को जमा अंश धन पर दस प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की गई। समिति सचिव विपिन कुमार/राजेन्द्र सैनी ने समिति के पिछले दो वर्षों के आय-व्यय का लेखा-पढ़कर सुनाया। जिसमें समिति ने वर्ष 31 मार्च 2021 को 33.21 लाख रुपये लाभ कमाया। समिति का कुल लाभ 89.13 लाख रुपये रहा। समिति के दो वर्षों के आय-व्यय पर सामान्य निकाय की बैठक में सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। एजीएम में मौजूद पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमरे आलम ने समिति कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी समिति जनपद हरिद्वार की सर्वश्रेष्ठ समिति में नं.-1 हैं तथा समिति सफलता पूर्वक पेट्रोल पंप संचालन करने वाली एकमात्र समिति हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि पेट्रोल पम्प का कार्य बढ़ाने का प्रयास किया जाये। साथ ही अन्य गणमान्य लोगों ने भी समिति कर्मियों की ईमानदारी, कार्य के प्रति लग्न और मेहनत को इसका परिणाम बताया। बैठक में संचालक रियाज अहमद, मच्छंदर सैनी, शहजाद अली, जहांगीर, रणविजय सैनी, मो. युनुस, प्रमोद त्यागी, यशपाल सिंह, प्रीतम सैनी, समेत क्षेत्र के समिति सदस्य लोकेन्द्र त्यागी, पवन त्यागी, मुआसी राम, मुशर्रफ अली, अखलाक अहमद, इस्लाम अहमद, मुख्तियार अहमद, नाथीराम, अतुल सैनी आदि समिति कृषक मौजूद रहे। एजीएम का संचालन समिति के वरिष्ठ आंकिक राजेन्द्र सैनी ने किया।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
बहुउद्देश्यीय नन्हेड़ा अनंतपुर हरिजन किसान सेवा सहकारी समिति लि. की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक सम्पन्न
