रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सहकारी समिति कर्मचारी कल्याण यूनियन हरिद्वार के बैनर तले बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समिति लि. खेड़ी शिकोहपुर, गिद्दावाली, डाडा जलालपुर के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर तालेबंदी कर दी और धरने पर बैठ गये। उनकी मांग है कि समितियों में नियुक्त हुये कर्मचारियों की नियुक्ति निरस्त न की जाये। समितियों में कार्यरत कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची तैयार कर पदोन्नति की जाये तथा समिति में कार्यरत कर्मचारियों को 7वें वेतन मान दिये जाने के आदेश पारित किये जाये तथा प्रति नियुक्ति पर कैडर में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित रुप से कैडर में समायोजित किया जाये। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जायेगी, तब तक कार्यों का पूर्ण बहिष्कार रहेगा तथा 18 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक कलमबद्ध हड़ताल पर रहेंगे और 27 अक्टूबर से पूर्ण रुप से तालाबंदी कर दी जायेगी। इस मौके पर अध्यक्ष राजपाल सिंह, संरक्षक धर्मपाल सिंह, महामंत्री राहुल पंवार के साथ ही सुमित चौधरी, निशांत मलिक, राहुल कुमार, बोनिश कुमार, नंदन अग्रवाल, विनय धीमान आदि मौजूद रहे।