रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय भगवानपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक का ऐजेंडा अवैध वाहनों की बजाय वैध वाहनों के उत्पीड़न के संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने बताया कि स्टेट हाइवे-68 लगभग 20 वर्षों से लगातार भगवानपुर से सिडकुल बहादराबाद इण्ड्रस्टीज में जाने वाले वाहनों के लिए ही बनाया गया था और कुछ दिनों से यह रोड़ भगवानपुर टोल प्लाजा की मिलीभगत से ट्रकों, कामर्शियल वाहनों के लिए नो ऐंट्री का बोर्ड लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया, जिसके कारण भगवानपुर से सिडकुल, बहादराबाद इण्ड्रस्टीज में जाने वाले वाहनों को दोगुना सफर ओर डबल टोल टैक्स देना पड़ रहा है, जबकि स्टेट हाइवे या नेशनल हाइवे पर दौड़ रहे हजारों अवैध वाहनों की वजह से बडे़-बडे हादसे होते हैं। किन्तु प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से ऐसे अवैध वाहनों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती, बल्कि वैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती। संजय सैनी ओर आदेश शर्मा ने कहा कि ट्रक ट्रांसपोर्टर्स द्वारा राज्य सरकार को सड़कों पर चलने के लिए भारी भरकम टैक्स दिया जाता है। सरकार एवं अधिकारियों द्वारा हमारा ही उत्पीड़न किया जाता है। कुलदीप ओर मंजीत ने बताया कि इस विषय में ट्रांसपोर्टर्स पदाधिकारियों की पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार वार्ता हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ, केवल झूठे आश्वासन मिलते रहे। जिससे अब सभी को एकजुट होकर हड़ताल एवं टोल प्लाजा पर ही धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा। क्योंकि इण्ड्रस्टीज वाले हमारी गाड़ियों में माल समय पर नहीं पहंुचने पर पैसे, किराया-भाडा भी काट देते हैं, तो अब सभी के सुझाव से धरना प्रदर्शन का ही निर्णय लिया गया है।