रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त पार्क में रुड़की के लोग भ्रमण करेंगे और व्यायाम भी कर सकेंगे। आज करीब 7 करोड़ की लागत से नहर किनारा स्थित सोलानी पार्क के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यकरण का नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने शिलान्यास किया।


आपको बता दें की नवंबर 2001 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने ऊपरी गंगा नहर नवीनीकरण योजना के तहत सोलानी पार्क का लोकार्पण किया था, कुछ समय के बाद में इसकी देखभाल न होने के कारण पार्क की हालत बहुत खराब हो चुकी थी, अब काफ़ी समय से वीरान पड़े सोलानी पार्क के अब अच्छे दिन आ गये हैं। बता दें कि इस पार्क में हर एक सुविधा दी जाएगी, जो आजकल के परिस्थिति के अनुरूप आवश्यक है। इस पार्क में हॉस्टल की सुविधा, वाटर पार्क, आधुनिक लाइटे, सोलर लाइट, हाई मास्क लाइट, आधुनिक टॉयलेट, रूम्स, कैफ़ेटेरिया सभी सुविधाओं से लेस होगा। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आज के समय में पार्क मनोरंजन के साथ ही शांत वातावरण ओर बच्चों व बुजुर्गों के बैठने व खेलने के लिए बेहतर स्थान है। इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की किसी भी व्यक्ति के जीवन में पार्क जैसे स्थान कुछ समय रुकने और मन को शांति देने और सुकून भरा वातावरण देने का महत्वपूर्ण साधन हैं। शहर में एक बड़े और अच्छे पार्क की कमी थी, लेकिन हमने इस कमी को पूरा करने के लिए 7 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करा एचआरडीए के माध्यम से पार्क का सौंदरीयकरण कराया जा रहा है। इसमें दर्जनों की संख्या में एक्सरसाइज करने की मशीन और मनोरंजन के साधन जैसे वाटर पार्क ही वास्तव में एक व्यक्ति को स्वस्थ करने के लिए पर्याप्त है। उक्त पार्क के जीर्णोद्धार एवं सौंदरीयकरण का कार्य युद्ध स्तर पर गतिमान है। साथ में पूरे पार्क के साथ मैदान में घास उगाने का काम लगातार जारी है। कुछ ही समय में पार्क आधुनिक रूप में दिखाई देगा, जो शहर के लिए एक बड़ी सौगात है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share