रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक वितरित करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि हर आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में देश-प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है और बेरोजगारों को रोजगार के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से राहत राशि के चैक उपलब्ध कराकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। वहीं उन्होंने संसद में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी किए गए अमृत काल के बजट की भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि वास्तव में आम बजट देशहित में है और अब देश को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। इसमें हर वर्ग और हर क्षेत्र में बेहतर विकास और नई दिशा को स्थान देकर बजट तैयार किया गया है, जिसका लाभ जल्द ही लोगों को मिलेगा। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को राहत राशि के चैक वितरित किए।