रुड़की। ( बबलू सैनी ) रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की बड़ी जीत हुई। जिसे लेकर रुड़की में जश्न का माहौल हैं। वहीं विधायक प्रदीप बत्रा ने अपनी जीत का श्रेय रुड़की विधानसभा क्षेत्र की जनता को दिया और कहा कि मुझे जीत देकर जो विश्वास आपने जताया हैं, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे। हैट्रिक लगाने के बाद विधायक प्रदीप बत्रा जैसे ही रुड़की पहंुचे, तो उनका जगह-जगह भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आम जनता ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद, प्रदीप बत्रा जिंदाबाद, भाजपा पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये। वहीं तीसरी बार विधायक बनने के बाद प्रदीप बत्रा ने आम

जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जो विकास के काम अधूरे रह गये। उन्हें पूरा करने का काम करूंगा। पिछले दस वर्षों में उन्होंने इस क्षेत्र में विकास को गति दी। जिसे जनता ने नजदीक से देखा और तीसरी बार उनके कार्यों पर मुहर लगाते हुए बड़ी जीत दिलाई। वह जनता के तहे दिल से शुक्र गुजार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह कभी भी आम जनता के भरोसे को नहीं तोड़ेंगे और जनहित से जुड़े विकास कार्यों को ओर गति देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि रुड़की विधानसभा क्षेत्र को उत्तराखण्ड की नंबर-1 की विधानसभा बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे और उत्तराखण्ड में भाजपा की सरकार बनने जा रही हैं। जो भी निधि सरकार से आयेगी, उसका उपयोग विकास कार्यों में किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा हाईकमान, तमाम पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों व आम जनता को अपनी जीत का श्रेय दिया। इस दौरान लोगों ने पटाखे छुड़ाकर और एक-दूसरे का मुंह मीठा कर जीत का जश्न मनाया।

विधायक प्रदीप बत्रा ने हैट्रिक के साथ-साथ साबित किया अपने को एक बेहतर ‘जननेता’

रुड़की सीट से विजयी हुये भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने जिस प्रकार तीसरी बार जीतकर हैट्रिक लगाई। वह आमजन मानस को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। सूत्रों का कहना है कि वास्तव में प्रदीप बत्रा एक ईमानदार और अच्छी छवि के युवा नेता हैं तथा सर्वसमाज में उनकी मजबूत पकड़ हैं। वह पिछले लंबे समय से राजनीति में बने हुये हैं। सबसे पहले उन्होंने निर्दलीय रुप से नगरपालिका का चुनाव जीतकर तहलका मचा दिया था और बड़े दलों को किनारे करने का काम किया। इसके बाद वह कांग्रेस पार्टी से विधायक का चुनाव लड़े और जीतकर विधानसभा में पहंुचे। लेकिन अज्ञात कारणों के चलते आगामी चुनाव के मद्देनजर वह भाजपा पार्टी में शामिल हुये और जनहित के कार्यों में दिलचस्पी के कारण यहां भी वह चुनाव जीते और अन्य दलों को पछाड़ने में कामयाब रहे और इस दौरान उन्होंने रुड़की विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज गति देकर आम जनता का दिल जीता और इसी के बूते 2022 के चुनाव परिणाम बृहस्पतिवार को सामने आये, तो उसमें भी उन्होंने बड़ी जीत हासिल की। अब ऐसा लग रहा है कि वास्तव में प्रदीप बत्रा ने एक ओर जहां जीतकर भाजपा हाईकमान का दिल जीता, वहीं रुड़की की राजनीति में अपने को एक बेहतर जननेता के रुप में स्थापित कर दिया। शहर के अन्य नेताओं को काफी पीछे छोड़ दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share