रुड़की।
स्थानीय लोगों को ऑक्सीजन गैस न दिए जाने की सूचना पर गैस प्लांट पहुंचे विधायक और प्लांट स्वामी के बीच नोकझोंक हो गयी। वहीं विधायक की सूचना पर एएसडीएम और रूड़की सीओ भी मौके पर पहुंचे। बाद में वार्ता के बाद प्लांट स्वामी ने स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिए जाने का आश्वासन दिया।
कलियर विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इमलीखेड़ा स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट में स्थानीय लोगों को गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग घंटो तक लाइन में लगकर खाली हाथ वापस लौट रहे हैं। जबकि बाहरी क्षेत्र की गाड़ियों में सिलेंडरों को लोड कर भेजा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद विधायक प्लांट में पहुंचे। जहां उन्होंने प्लांट स्वामी से स्थानीय लोगों को वरीयता दिए जाने की बात कही। वहीं इस दौरान विधायक और प्लांट स्वामी के बीच हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई। विधायक की माने तो प्लांट स्वामी ने बताया कि वह उच्चाधिकारियों
के आदेश के बाद सिलेण्डरों को सप्लाई कर रहा है। वही विधायक की सूचना पर एएसडीएम पूरण सिंह राणा और सीओ बहादुर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्लांट स्वामी से मामले की पूरी जानकारी ली। वहीं प्लांट स्वामी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए स्थानीय को वरीयता दिए जाने का आश्वासन दिया। विधायक फुरकान अहमद का कहना है कि पहले स्थानीय को वरीयता दी जानी चाहिए। बिना ऑक्सीजन के लोगों की जाने जा रही है। इसलिए ऑक्सीजन प्लांट स्वामी को कहा गया कि पहले स्थानीय व्यक्ति को गैस दी जाए। वहीं एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है। उसी के अनुसार प्लान्टेशन किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगो को होम आइसोलेट किया गया है, उनको ऑक्सीजन में लेकर कुछ दिक्कत हो रही थी। जिनको दुरूस्त किया जाएगा। जो लोग ऑक्सीजन लेने आ रहे हैं। उनका सम्पूर्ण तरीके से चैक आउट कर ऑक्सीजन दी जाये। किसी जरूरतमन्द को खाली न भेजा जाये।
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार
इमलीखेड़ा ऑक्सिजन प्लांट पर विधायक फुरकान की हुई नोकझोंक, एएसडीएम ने शांत कराया मामला
