कलियर। (मुजम्मिल सिद्दकी ) उर्स/मेले की व्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक हाजी फुरकान अहमद ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर दरगाह प्रबंधन व एसडीएम से वार्ता कर हज हाउस रोड पर हटाए गए स्थानीय दुकानदारों को स्थान चिन्हित कर आवंटित करने को कहा। रविवार को विधायक हाजी फुरकान अहमद ने उर्स/मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान हज हाउस रोड से हटाए गए दुकानदारों ने विधायक से हटाई गई दुकानों को लगवाने की मांग की। जिस पर उन्होंने एसडीएम विजयनाथ शुक्ला और दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद से वार्ता की और हटाए गए दुकानदारों को स्थान चिन्हित कर दुकानें आवंटित करने को कहा। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि उर्स/मेले की व्यवस्था से सम्बंधित क्षेत्र का भ्रमण किया गया और एसडीएम रुडकी विजयनाथ शुक्ला और दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद से जानकारी की गई और उर्स/मेले से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा गया। साथ ही जिन दुकानों को हटाया गया था। उनके बारे में वार्ता की गई और स्थान चिन्हित कर आवंटित करने को कहा गया। इस दौरान दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद, लेखपाल अनुज यादव, राव सिकन्दर हुसैन, राव इरफान, नाजिम त्यागी प्रमुख, गुलशाद सिद्दीकी, इस्तेकार प्रधान, इसरार शरीफ, जुल्फान अहमद, शहजाद एडवोकेट, सलीम पीरजी, असद साबरी, नोमी मियां, मुन्ना मलिक, पप्पू पीरजी, दुकानदार जाहिद, शाहिद, अनीस, महमूद, इस्तेकार, वसीम, नफीस, बाबु, तस्लीम, रहीस खान, नफीस खान, फुरकान कुरैशी, मुन्ना कुरैशी आदि मौजूद रहे।