रुड़की। भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने फाजिलपुर से मूलेवाला, हीराहेड़ी गांव तक बनने वाली 49 लाख की इंटरलाॅकिंग सड़क का फीता काटकर शिलान्यास किया। यह सड़क ‘मेरा गांव, मेरी सड़क’ के तहत बनाई जायेगी। इस सड़क को ग्रामीण निर्माण विभाग बना रहा हैं। उन्होंने फाजिलपुर-मूलेवाला, हीराहेड़ी, डेलना के हजारों ग्रामवासियों को इसका लाभ मिलेगा। क्योंकि इस सड़क का निर्माण आजादी के बाद पहली बार कराया जा रहा हैं। इसमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने जनता से जो वायदे किये, उन्हें पूरा किया हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी को क्षेत्र की जनता जिताने का संकल्प ले चुकी हैं। इस दौरान वैजंयती माला ने कहा कि आज सड़क का शिलान्यास किया गया। उस पर जलभराव की अक्सर शिकायतें मिलती थी, लेकिन अब यहां सड़क बनने से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इससे पूर्व झबरेड़ा विधायक ने फाजिलपुर प्राथमिक विद्यालय व मूलेवाला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि भारत की आजादी में महात्मा गांधी और शास्त्री का बड़ा योगदान रहा। साथ ही कहा कि हमें अपने आचरण मंे अंहिसा का भाव जागृत कर मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा। साथ ही कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया। एक परिवार सहित एक वक्त भोजन का संकल्प लिया। ऐसे युग पुरूष को शत् शत् नमन करते हैं। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री डाॅ. गौरव चैधरी, डाॅ. जोध सिंह, सुबोध शर्मा, बबलू प्रधन, अरशद अली, ऋषिपाल, डाॅ. सुरेश चैधरी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share