झबरेड़ा।
झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 महामारी से बचने के लिये जल्द ही कोविड केयर सेन्टर की शुरुआत आगामी 27 मई को 20 बैडो के साथ पूर्व केबिनेट मंत्री एवं वर्तमान उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा की जाएगी। इस महामारी में दिन रात कार्य करने वाले झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, डॉ. दिनेश त्रिपाठी के साथ स्वयं मुरादाबाद पहुचें।
मुरादाबाद से उन्होंने 60 ऑक्सीजन सिलेंडरों से भरी गाडी को रवाना किया। यह 60 सिलेंडर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, डाॅ0 दिनेश कुमार त्रिपाठी प्रज्ञा हास्पिटल एवं संजीवनी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट झबरेड़ा के समस्त ट्रस्टी, डाॅ0 हर्ष वर्धन व विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा, श्रीमती वैजयंती माला के व्यक्तिगत सहयोग से चलाया जायेगा।
आगामी समय में यह कोविड-19 हॉस्पिटल 100 बेड़ों की क्षमता तक बढ़ाया जाएगा। जिसमें अटल आयुषमान योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष जन आरोग्य योजना साधारण, गोल्ड कार्ड धारकों को निशुल्क इलाज की सुविधा एवं अन्य मरीजों का इलाज उत्तराखंड सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ऑक्सीजन तथा भर्ती की 24 घंटे सुविधा, 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा, सरकारी अस्पतालों की दरो पर कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जाएगा।