रुड़की।
भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल शनिवार को नारसन ब्लॉक पहंुचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवासीय योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया। इस मौके पर विधायक कर्णवाल ने कहा कि रुड़की ब्लॉक में 182 लाभार्थी हैं तथा नारसन ब्लॉक के 446 लाभार्थियों को ग्रामीण आवास योजना के तहत 60 हजार का भुगतान उनके खातों में पहंुच गया हैं।
इस योजना में पूरी पारदर्शिता बरती गई हैं और विभाग ने सभी के खातों में यह पैसा भेजा। विधायक कर्णवाल ने कहा कि देश के पीएम नरेन्द्र मोदी हर तबके के विकास के लिए काम कर रहे हैं। जिन लोगों के पास अपना घर नहीं हैं, सरकार उनका अवास बनवा रही हैं। साथ ही कहा कि इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हैं। अगर कोई व्यक्ति इस योजना के नाम पर किसी से पैसा लेता हैं, तो उसके खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा और इसकी पहल वह स्वयं करेंगेे। विधायक कर्णवाल ने कहा कि पहले की सरकारों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया। केंद्र सरकार से जो पैसा आता हैं, वह लाभार्थियों तक पहंुच रहा हैं।
वहीं रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भी इस कार्यक्रम में पहंुचे ओर उन्होंने भी दर्जनों लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया। साथ ही कहा कि भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का चहंुमुखी विकास हो रहा हैं। केंद्र व राज्य की सरकार डबल ईंजन के रुप में जनता के विकास को आगे बढ़ा रही हैं। जो एक मिशाल हैं। अब देश-प्रदेश में जीरो-टॉलरेंस की सरकार हैं। वहीं भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकारों ने देश को बर्बाद कर दिया था। जबकि भाजपा देश को आगे बढ़ा रही हैं और भारत की दुनिया में अलग पहचान हैं। इसका श्रेय पीएम को जाता हैं। इस मौके पर रुड़की एवं नारसन ब्लॉक के बीडीओ भगवान सिंह व रुड़की ब्लॉक के बीडीओ मनोज कोठारी, समाजसेवी मो. आदिल फरीदी, हेमंत सैनी, रेणू सैनी, जेई तेलूराम गौतम, बिजेन्द्र सैनी एडीओ पंचायत समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।