रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मिस्टर एण्ड मिस सिटी एलएलपी कंपनी समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही हैं। इसकी जानकारी देते हुए कंपनी के डायरेक्टर धरम तोमर व संगीत कौशिक अभिनेता ने बताया कि उत्तराखण्ड खूबसूरत वादियों का प्रदेश हैं और यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं। बस जरुरत हैं उन्हें सही मंच प्रदान करने की। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी डांस, फैशन, मॉडलिंग, अभिनय, सिंगिंग के क्षेत्र में युवाओं में छिपी प्रतिभा को एक अच्छा मंच प्रदान कर निखारने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि जब युवाओं को अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिलता, तो वह आगे नहीं बढ़ पाते और मनमसोस कर रह जाते हैं। उनकी कंपनी एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार कर युवाओं को आगे बढ़ने का मौका देती हैं ताकि वह अपनी कला का प्रदर्शन कर देश-प्रदेश का नाम कर सके और अच्छा मुकाम हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। साथ ही बताया कि उत्तराखण्ड में भी वह प्रतिभावान बच्चों का टैंलेट ढूंढने आये हैं। जल्द ही आगामी 24 सितंबर को दिल्ली के एक होटल में कार्यक्रम होगा, जिसका ऑडिशन ऑर ग्रूमिंग चार्ज निःशुल्क रहेगा ओर उसके बाद दिसम्बर माह में विदेश में भी युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा मंच मिलेगा। सनद रहे कि उक्त संस्था द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को अच्छा मंच प्रदान किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य युवाओं को निखारकर मुंबई सिनेमा जगत तक भेजना हैं ताकि वह उंचा मुकाम हासिल कर अपने पैरों पर खड़े हो सके। इस मौके पर सेलिब्रिटी कुंवर अजीज उत्साही, सुश्री नीलिमा, सुश्री श्रुति, पंकज त्यागी आदि मौजूद रहै।