कलियर।
कलियर में आज सुबह अचानक एक किशोरी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाये। वही नहर में डूबने के बाद किशोरी लापता है, जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी 15 वर्षीय किशोरी आज सुबह करीब 8:30 बजे कलियर स्थित गंगनहर के पुल पर पहुंची, जैसे ही वह रेलिंग पर चढ़कर नहर में कूदने लगे तभी आसपास खड़े लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया काफी कोशिश के बावजूद भी लोग उसे पकड़ नहीं पाए और वह गंगनहर में कूद गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वही किशोरी के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोरी को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। किशोरी के परिजनों के अनुसार घर में इस प्रकार की कोई बात नहीं हुई थी। जिससे उनकी पुत्री आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हो। उन्होंने कहा कि किशोरी ने ऐसा कदम क्यों उठाया है? इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। वहीं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि नहर में डूबी किशोरी की तलाश की जा रही है मामले में जांच जारी है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
नाबालिग किशोरी ने गंगनहर में लगाई छलांग, पुलिस गोताखोरों की मदद से कर रही तलाश
