रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सलेमपुर राजपुतान का एक खनन माफिया सुबह सवेरे टैªक्टर- ट्रालियों से मिट्टी का खनन कर मोटी धनराशि लेकर भराव करने का काम कर रहा हैं। हाल ही में जेएम रुड़की द्वारा उक्त खनन माफिया की खनन से भरी दो टैªक्टर-ट्राली व जेसीबी भी सीज कर दी थी। बताया गया है कि दो दिन पूर्व ही वह जुर्माना देकर अपने सामान को घर लाया था, लेकिन फिर से उसने इस कृत्य को अंजाम देना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन निकलने के साथ ही खनन माफिया मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर तेजी से दौड़ाते हैं। यह समय बच्चों के स्कूल जाने का हैं। अगर सड़क पर कोई दुर्घटना हो गई, तो कौन जिम्मेदारी लेगा। यह सवाल अभिभावकों के सामने रह-रहकर उठ रहा हैं। बताया गया है कि उक्त माफिया के टैªक्टर-ट्राली के चालक पकड़े जाने के भय से लोडिड वाहनों को तेजी के साथ सलेमपुर गांव की ओर लाते हैं। कई स्कूली बच्चे इनकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे है। अहम बात यह है कि उक्त माफिया कानून को अपनी जेब में रखता हैं ओर उसें पकड़े जाने का जरा भी भय नहीं हैं। सूत्र बतातें है कि उक्त खनन मफिया से पुलिस की सांठ-गांठ हैं और इसी के चलते वह इस काले कारोबार को कर रहा हैं। जब शसन-प्रशसन से खनन करने की अनुमति ही नही ली गई, तो ऐसे में आखिर वह किस आधार पर मिट्टी का खनन कर रहा हैं और ऐसा घृणित कार्य कर वह सरकार को राजस्व का मोटा चूना लगा रहा हैं। ग्रामवासियों ने डीएम से शिकायत कर माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ताकि भविष्य में किसी होने वाली अनहोनी घटना को रोका जा सके।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share