रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर में इस समय खनन चरम पर हैं ओर माफिया धडल्ले से खनन का खेल खेल रहे हैं। अनुमति की आड़ में माफिया जमकर अवैध मिट्टी का उठान कर राजस्व को चूना लगा रहे हैं।
भगवानपुर क्षेत्र के दरियापुर -दयालपुर गांव से परमिशन की आड़ में खनन माफिया जमकर खनन कर रहे हैं। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द है कि कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों तक को हेकड़ी दिखाने से नहीं चूके। आज ग्रामीणों की सूचना पर जब मीडिया कर्मी कवरेज के लिए पहुंचे, तो एक खनन माफिया ने रौब गालिब करते हुए कैमरे पर झपट्टा मारा। इतना ही नहीं पत्रकारों को ही उल्टा धमकाते हुए झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे डाली। इसके बाद मीडिया कर्मियों ने उसकी एक नही सुनी, तो जगह-जगह फोन घुमाने लगा। मीडिया कर्मियों ने पूरी वारदात को कैमरे में कैद कर लिया। सोचनीय प्रश्न यह है कि आखिर किसकी शह पर खनन का ये बड़ा खेल भगवानपुर में हो रहा है। खनन अधिकारी हरिद्वार भी इस मामले से अंजान बने हुये हैं। जब इस बाबत खनन अधिकारी प्रदीप कुमार से बात की, तो उन्होंने टीम भेजकर इसकी जांच कराने की बात कही। अब सवाल यह है कि आखिर खनन विभाग से जुड़े अधिकारी अब तक क्यों अंजान बने रहे। किसी भी जगह से मिट्टी उठाने के लिए और उसको डालने के लिए प्रशासन से परमिशन ली जाती है। लेकिन यहां लगभग एक दर्जन से अधिक जगह पर मिट्टी डाली जा रही है। भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र से लेकर खानपुर रोड, इमली रोड तक बड़े-बड़े भराव छोटी सी परमिशन की आड़ में हो रहे हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर संज्ञान लेने को तैयार नहीं हैं। वहीं भगवानपुर के संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने उक्त संबंध में तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी को निर्देशित किया कि दरियापुर दयालपुर में जो खनन की शिकायत प्राप्त हुई है, उसमें जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें। भगवानपुर तहसीलदार ने बताया कि कल मौके पर पहुंचकर परमिशन से अधिक जो खनन हुआ है, उस पर कार्रवाई की जाएगी और जिन खसरों से अलग अवैध खनन किया गया है, उसमें भी कार्रवाई कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share