रुड़की। ( बबलू सैनी )  14 अप्रैल को महानगर काँग्रेस कमेटी रुड़की द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई गई।


आज सुबह 11 बजे महानगर काँग्रेस कमेटी रुड़की के अध्यक्ष कलीम खान और पूर्व सांसद हरिद्वार राजेन्द्र बाडी के नेतृत्व में प्रदेश काँग्रेस कमेटी, उत्तराखंड के महासचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश किसान काँग्रेस के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, सेवादल काँग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राजवीर रोड, महानगर महामंत्री श्रवण गोस्वामी, विशाल शर्मा, राशिद मास्टर, भूषण त्यागी, दीपक चौहान, पंकज सोनकर, सुरेश शर्मा, उम्मेद गाजी, सुशील कश्यप, रईस अहमद के साथ दर्जनों कांग्रेसियों ने नगर निगम रुड़की स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पदचिन्हों पर चलने और बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन सचमुच संघर्ष और सफलता की अद्भुत मिसाल है। बाबा साहेब भारत राष्ट्र के संविधान निर्माता थे और उन्होंने दलितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया। पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सम्मान होता है। बाबा साहब ने संविधान की रचना कर देश में दलितों, पिछड़ों और कमजोर वर्गों के हितों को सुरक्षित करने का महान कार्य किया है। किसान काँग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा लिखित संविधान ने भारत राष्ट्र में लोकतंत्र की नींव रखी और उसी का परिणाम है कि भारत देश आज विश्व का सबसे बड़ा और मजबूत लोकतांत्रिक देश है। महानगर महासचिव विशाल शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रा भारत के संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा, महान समाज सुधारक बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना कर राष्ट्र के नागरिकों को समान अधिकार और प्रगति के अवसर प्रदान करने का महान कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव श्रवण गोस्वामी ने किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share