रुड़की।  ( बबलू सैनी ) महिलाओं और किशोरियों में मासिक धर्म के कारण सामना की जाने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता प्रसारित करने तथा चिन्हित समस्याओं के समाधान को उजागर करने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मासिक धर्म स्वच्छता दिवस आयोजित किया गया है।
नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शनिवार को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आर.के.एस.के. काउंसलर प्रियंका गरकोटि ने विद्यालय की छात्राओं को इस दिवस की उपयोगिता बताते हुये कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य ऐसे विश्व का निर्माण करना है, जिसमें हर महिला और लड़की जिस भी समय अपनी निजता, सुरक्षा एवं गरिमा के साथ है, अपने मासिक धर्म को स्वस्थ तरीके से प्रबंधित कर सकती है। कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का उद्देश्य मौन तोड़ना और मूलभूत भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करना है, जिसमें महिलाओं और लड़कियों को अपनी पूरी क्षमता तक पहुँचने में सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा कि भारत में मासिक धर्म अभी भी एक अमान्य कार्य है तथा समाज के लोगों के लिये इस विषय के बारे में असहज महसूस करना समान्य बात है। ग्राम प्रधान सरोज देवी ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं व लड़कियों को स्वच्छता का खास ध्यान रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि कई गाँवों व छोटे शहरों में आज भी महिलाऐं मासिक धर्म में पुराने व गंदे कपड़े का इस्तेमाल करती है, जिसे धोकर और छुपाकर सुखाने के चक्कर में खुली हवा व धूप तक नहीं लगने देती है। साथ ही बार-बार इसी का इस्तेमाल करती है जो कि इन्फैक्शन को न्यौता देता है। लम्बे समय तक एक ही पैड को लगाने से पसीने व गुप्तांगो के जीवों के कारण वह पैड नम रहता है तथा लम्बे समय तक नम व गर्म स्थान पर रहने से गुप्तांगों में इन जीवों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे कई प्रकार के संक्रमण हो सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी सुलता देवी सिकदार ने कहा कि महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान गुप्तांगों को पानी से धोते रहना चाहिये तथा साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिये। इस्तेमाल किये गये पैड को पेपर या नैपकिन में लपेटकर कूड़े दान में डाले। इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया, जिसमें शिवानी सैनी, वैशाली, नंदनी सैनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि वंशिका तथा मांघी देवी को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। इससे पूर्व छात्राओं ने ब्लॉक मुख्यालय पर मासिक धर्म स्वच्छता दिवस जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम में आशा, गीता, सोनिया, आशा पफैसीलिटेटर पिंकी देवी, सुरेशचन्द कवटियाल, बलराम गुप्ता, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पकंज कुमार, मीनाक्षी, पारस कुमार, विजय कुमार, गायत्री, सुलता देवी सिकदार, अंजुली गुप्ता, बबीता देवी, सुधा रानी, कुशमणि चौहान, डॉ. रजंना, नूतन, रूबी, अमित कुमार, बृजपाल, अशोक कुमार, सुन्दर, आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share