रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 
हाल ही में बसपा विधायकों हाजी शहजाद व हाजी सरवत करीम अंसारी द्वारा बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल और पूर्व विधायक हरिदास पर टिकट वितरण में भारी घालमेल और संगठन की प्रक्रिया तथा चुनावी प्रक्रिया से उन्हें दूर रखने की हिदायत का आरोप लगाया गया था। आज इसी संबंध में डबल फाटक स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बसपा जिला अध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि बसपा विधायक हाजी शहजाद व हाजी सरवत करीम अंसारी दलित विरोधी हैं। क्योंकि उन्होंने पूरे चुनाव में बसपा की बी-टीम बनकर काम किया। जब पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि सुबोध राकेश दूसरे प्रत्याशियों के लिए प्रचार क्यों नहीं कर पाए, इसके अलावा अन्य बसपा के कद्दावर नेता भी चुनाव में दूरी बनाए हुए थे। इस पर बसपा पदाधिकारी तड़प उठे और कहने लगे कि मीडिया सिर्फ बसपा को ही टारगेट करता है, जिसको लेकर मीडिया कर्मियों ने अपनी नाराजगी जताई ओर बाद में चलती प्रेस वार्ता का बहिष्कार कर आ गए। इसके बाद बसपा पदाधिकारी इधर-उधर बगले झांकने लगे और देखने लगे कि यह क्या हो गया। इसके बाद उन्होंने अपने किये पर शर्मिंदगी भी जताई लेकिन मीडिया कर्मी नहीं माने और उन्होंने बहिष्कार कर दिया। ज्ञात रहे कि आज जिस तरीके से बसपा कार्यकर्ताओं ने मीडिया पर उनकी कवरेज ना करने का आरोप लगाया। वह वास्तव में निंदनीय है। क्योंकि जितनी कवरेज बसपा के लिए मीडिया कर्मियों ने की, वह कम  नहीं है और आज जिला अध्यक्ष द्वारा जो आरोप लगाए गए, इससे पहले बसपा के ही निष्ठावान कार्यकर्ता द्वारा जिला अध्क्ष और प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने मोटी रकम लेकर जिला पंचायत में टिकटों का वितरण किया, जिसके बाद इन्हीं जिलाध्यक्ष ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी थी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share