रुड़की।
मेयर गौरव गोयल, राज्यमंत्री अमीलाल वाल्मीकि व जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि ने पनियाला चंदापुर गांव में 10 लाख की लागत से बनकर तैयार हुए भवन व हॉल का लोकार्पण किया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यमंत्री लाल बाल्मीकि और मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इस भवन के लोकार्पण से गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी और यहां सामाजिक कार्यक्रम करने में भी लोगों को इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह यहां के मूल निवासी हैं और उनके लिए जो भी बन पड़ेगा।
वह हर संभव मदद करेंगे। वही जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव तत्पर है, जो भी योजनाएं जिला पंचायत ओर सरकार से आ रही हैं, उन्हें धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो वायदे चुनाव के समय उन्होंने जनता से किये थे, उन्हें बारी-बारी से पूरा करने का काम उनके द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। वही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुखमेंद्र वाल्मीकि ने कहा कि वह गांव की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के प्रयासों में लगे हुए हैं और धीरे-धीरे उन्हें दूर करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी क्षेत्र की जनता की सेवा में वह तत्पर रहेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।