रुड़की।
सिविल हॉस्पिटल रुड़की स्थित ब्लड बैंक में पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार कोरोना जैसी महामारी को लेकर बेहद गंभीर है, जिसके चलते लगातार सरकार कोरोना बीमारी से बचाव पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती। रक्तदान एक महादान है,

जिसके लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। युवाओं में रक्तदान को लेकर भारी उत्साह है। रक्तदान से किसी को नया जीवन मिलता है, आज सभी लोग रक्तदान करने  के लिए आगे आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए भी प्रदेश सरकार पूरी तैयारी करने में जुटी है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार तीसरी कोरोना लहर की आशंका को लेकर भी बेहतर कार्य कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने हरिद्वार जिले में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए हैं, जिसका लाभ जनता को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी।


इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, गन्ना समिति के चेयरमैन सुशील चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. ठाकुर नरेंद्र सिंह, गजेंद्र चौधरी, धीरज प्रधान, वरुण त्यागी, पार्षद अनूप गाना, वरुण त्यागी, अंकित चौधरी मुंडलाना, अनुज सैनी, नवनीत चेयरमैन, दीपक पांडे, राजकमल, तरुण शर्मा, ललित और रंजन आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवाओं ने इस मौके पर रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share