रुड़की।
समर्पण जन कल्याण संस्था की ओर से गंगनहर कोतवाली के बाहर लगाए गए प्याऊ का उद्घाटन मेयर गौरव गोयल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक बहादुर सिंह चौहान द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
संस्था द्वारा लगाए गए इस प्याऊ की सराहना करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह संस्था लंबे समय से समाज हित के कार्य में लगी हुई है, जो समय-समय पर जनसेवा के कार्यों को अंजाम दे रही है। उन्होंने संस्था के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी उनके द्वारा इसी प्रकार सामाजिक कार्य जारी रहेंगे।
संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया कि संस्था द्वारा इससे पूर्व भी राजकीय इंटर कॉलेज पर एक प्याऊ लगाई गई थी तथा दूसरी प्याऊ का प्रस्ताव पूर्व कोतवाली प्रभारी मनोज मेघवाल के आग्रह पर कर कोतवाली के बाहर इस प्याऊ का निर्माण कराया गया है, जिससे कि लोगों को स्वच्छ और शीतल जल मिल सके। इस अवसर पर पार्षद नीतू शर्मा, हरीश शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवराज शर्मा, महामंत्री प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, अरूण कोहली, सचिन पंडित, संदीप यादव, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार भारद्वाज आदि मौजूद रहे।