रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
112 की कॉल पर मिली जानकारी पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पीड़ित को नाले से सुरक्षित बाहर निकाला। जिस पर दिल्ली निवासी पीड़ित द्वारा हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की गई।
आज प्रातः 3:30 बजे 112 से सूचना प्राप्त हुई कि एक गाड़ी हौंडा सिटी मोहम्मदपुर झाल के पास एक गहरे नाले में गिर गई। उक्त सूचना पर तत्काल मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए गाड़ी में सवार व्यक्ति को रेस्क्यू करते हुए सकुशल नाले से बाहर निकाला गया। उक्त दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की स्थिति सामान्य थी, जानकारी करने पर उक्त द्वारा अपना नाम शशांक राय निवासी दिल्ली बताया और कहा कि मैं एडवोकेट हूं। मैं किसी काम से दिल्ली से एम्स ऋषिकेश जा रहा था। अचानक मेरी गाड़ी गड्ढे में गिर गई, मैं सुरक्षित एवं स्वस्थ हूं। हरिद्वार पुलिस मेरी 112 की सूचना पर तत्काल पहुँची, जिन्होंने मेरा हौसला बढ़ाते हुए मुझे एकदम अजनबी जिंगा पर सुनसान घोर अंधेरी रात्रि में सकुशल बाहर निकाला। उक्त यात्री ने पुलिस की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इसके बाद उक्त वाहन को क्रेन के माध्यम से गहरे गड्ढे से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम में निरीक्षक मनोज कुमार मेनवाल (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर), उप-निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सहस्त्र पाल, विक्रांत शर्मा, तेजपाल व पवन नेगी शामिल रहे।