रुडकी। ( आयुष गुप्ता ) आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद पुलिस हर गली-चैराहे पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी को अंजाम दे रही हैं। गणतंत्र दिवस को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के अभियान को गति देते हुए आज शाम मंगलौर कोतवाल मनोज मैनवाल ने क्षेत्र के संदिग्ध चैराहों, पेट्रोल पंप, ढाबे, बस अड्डा, होटल आदि जगहों पर चैकिंग अभियन चलाया और छानबीन भी की।
ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति किसी घटना को अंजाम न दे सके। प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के निमित्त आज यह तलाशी और चैकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही इस दौरान पेट्रोल पंप, होटल, ढाबे आदि के संचालकों को भी हिदायत दी कि वह संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें और होटल व गेस्ट हाउस संचालक बिना पहचान-पत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा न दें और संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस को अवगत कराये। ताकि किसी भी आपराधिक घटना को होने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि मंगलौर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर चैकिंग की जा रही हैं और पुलिस टीम को भी निर्देशित किया गया है कि वह हर जगह तलाशी अभियान चलायें, जिसका वह स्वयं भी निरीक्षण कर रहे हैं।