रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सिविल लाइन स्थित शहीद चंद्रशेखर चौक पर सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा स्थापित किया गया। इस राष्ट्रीय ध्वज को आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश आनंद महाराज ने अपने कर कमलों से स्थापित किया। नगरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी राष्ट्र अस्मिता एवं राष्ट्रीयता का प्रतीक है और यह बड़ा सौभाग्य और प्रसन्नता की बात है कि रुडकी नगर के मध्य बह रही मां गंगा के समीप सौ फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को स्थापित किया गया।इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पार्षद डॉ. नवनीत शर्मा, अनूप राणा, मंजू भारती, वीरेंद्र गुप्ता, शक्ति राणा, सचिन कश्यप, पूनम प्रधान, डॉ. राकेश त्यागी, आदेश सैनी, पंडित दिनेश कौशिक, चंद्रप्रकाश बाटा, ध्रुव गुप्ता, सुभाष सरीन, ईश्वर लाल शास्त्री, सलमान फरीदी, सावित्री मंगला, अरविंद गौतम, सतीश सैनी,अंतरिक्ष सैनी, सार्थक गोयल, इमरान देशभक्त, सूरज नेगी, पंकज नंदा, विनीत बिंदास आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share