रुड़की। ( बबलू सैनी )
मदरसा अरबिया रहमानिया और नागरिक सम्मान समिति ने संयुक्त रुप से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह के निर्देशानुसार ईद-उल- अजहा से पहले मुस्लिम इलाकों में सफाई आदि की व्यवस्थाओं को लेकर विशेष अभियान चलाया। आज जुमा की नमाज से पूर्व जामा मस्जिद में समिति के सचिव व शायर अफजल मंगलौरी, मदरसा के मुफ़्ती सलीम अहमद और मौलाना अज़हर द्वारा किये गए ऐलान में कुर्बानी के समय सफाई का विशेष ध्यान रखने, कुर्बानी के जानवरों की फोटोज या वीडियो न बनाने, कुर्बानी के अवशेष व खून आदि को नाली या सार्वजनिक स्थानों पर न डालने आदि के संबंध में जागरूक व सचेत किया गया। रहमानिया मदरसा के कार्यपालक अधिकारी डॉ. तंजीम अली ने ईद-उल- अजहा के सम्बंध में सभी कर्मचारियों की बैठक ली।जागरूकता अभियान समिति में सोत चौकी के पुलिस कर्मियों के अलावा पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद, मौलाना अरशद कासमी, सैय्यद रिजवान अली, सलमान फरीदी, असलम कुरैशी, इमरान देशभक्त, मुबाशिर अली एडवोकेट, अकरम अली व गुलफ़ाम अली को शामिल किया गया है।

रूडकी व आसपास की मस्जिदों में रविवार,10 जुलाई को ईद-उल-अज़हा की नमाज का समय
रूडकी शेखबेंचा मस्जिद-इमली रोड,मस्जिद बिलाल मरकज़ और रामपुर मदरसा इरफानुल उलूम में प्रातः 5:45 बजे
जामा मस्जिद रूडकी व मस्जिद हव्वा-रामपुर रोड़ में प्रातः 6:00 बजे
मस्जिद उमर बिन खत्ताब बन्दा रोड़,रूडकी व रामपुर गांव ईदगाह में प्रातः 6:30 बजे
रूडकी ईदगाह व आईआईटी मस्जिद में प्रातः 8:00 बजे नमाज़ अदा की जायेगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share