रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) लक्सर कोतवाली पुलिस ने वांछित चल रहे 10 हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत आज मुखबिर की सूचना पर कोतवाली लक्सर पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं.-909/2021 धारा-147, 148, 149, 307, 394, 504 भादवि में वांछित 10,000 रुपये के ईनामी अभियुक्त विशाल उर्फ काली पुत्र सेठपाल निवासी खेडी कलां लक्सर को खेडी कलां लक्सर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई बबलू चैहान, सिपाही अरूण व हमीद खान शामिल रहे।