रुड़की। ( बबलू सैनी )
होली की पूर्व संध्या पर नगर निगम हाल में ग्लोबल मीडिया सोल्यूशन की ओर से होली मिलन व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र सिंह जाती ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया, जबकि समाजसेवी सचिन गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे। अंतरराष्ट्रीय शायर व कवि अफ़ज़ल मंगलोरी के संचालन में कवि सम्मेलन में आज की राजनीतिक, सामाजिक व साहित्य की विभिन विधाओं पर कविताएं, ग़ज़लें, गीत व मुक्तक प्रस्तुत किये। इस अवसर पर बाल कलाकार हिमांशु व कोमल ने होली नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। वहीं फूलों की होली ने कार्यक्रम में और चार चाँद लगा दिए। मुख्य अतिथि झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि होली मिलन जैसे कार्यक्रम हमारी राष्ट्रीय एकता और प्रेम को बढ़ाने में मददगार साबित होते है। विशिष्ट अतिथि समाज सेवी सचिन गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज में जो लोग सोशल मीडिया पर झूठ का सहारा लेकर नफरत व घृणा फैलाते हैं, उससे मुकाबले का माध्यम कवि सम्मेलन, साहित्यिक, सांस्कतिक व संगीत संगोष्ठियों हैं। वरिष्ठ शायर की अध्यक्षता में हुए कवि सम्मेलन में ओम प्रकाश नूर, डॉ. शालिनी जोशी पन्त, अफ़ज़ल मंगलोरी, महावीर सिंह वीर, नीरज नैथानी, घनश्याम बादल, अनिल वर्मा अमरोहवी, सज्जाद झन्झट, डॉ. रविन्द्र सैनी, दिनेश धीमान, पंकज त्यागी असीम, शुभांग आदि ने काव्यपाठ किया।
अंत मे आयोजन समिति की ओर से सुनील पटेल, बबलू सैनी, जितेन्द्र मलिक, हरिओम, हसीन अहमद, देशराज, सलमान फरीदी, शकील अहमद, चौ. सुभाष नंबरदार ने कवियों, कलाकारों व अतिथियों को मोमेंटो भेंट किये।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share