रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) वादी नूर अली पुत्र इसरार निवासी बाडी टीप लक्सर द्वारा 17 जनवरी 2023 को घेर से ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने के संबंध में कोतवाली लक्सर में धारा 379 भादवि कायम कराया था। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर लक्सर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास व मुख्य मार्गों पर स्थित सीसीटीवी कैमरों की सैकडों फुटेज चैक की गयी व पूर्व में ट्रेक्टर चोरी के मामलांे में जेल गये अभियुक्तों से गहन पूछताछ की गयी। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त फिरोज पुत्र रशीद निवासी ग्राम बाकरपुर लक्सर को चोरी किये गये ट्रैक्टर ट्राली के साथ बालावाली जनपद बिजनौर के साथ गिरफ्तार किया गया। टीम आरोपी से पूछताछ कर अन्य साथियों की तलाश कर रही है। घटना के खुलासे में कानि. अनिल पंवार द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी। बाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई अशोक रावत, हे.कां. सुधीर कुमार, कां. अनिल पंवार व दीपक ममगाई शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर वादी मुकदमा चन्द्रपाल पुत्र जेठू निवासी अकोढ़ा कलां लक्सर द्वारा 17 जनवरी 2023 की रात में चोरो द्वारा अपने ट्रैक्टर से हैरो फाउंडेशन चोरी किये जाने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में धारा 379 भादवि कायम कराया था। घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक की गई। पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण प्रवीन उर्फ पारो पुत्र माई चंद, नाग पुत्र कर्म सिंह, रजत पुत्र मामचंद निवासीगण अकोढा कलां लक्सर को ट्रेक्टर से चोरी किये हैरो फाउंडेशन के साथ भूरनी रोड लक्सर से गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई बबलू चैहान, सिपाही मंदीप व ध्वजवीर शामिल रहे।