रुड़की। ( बबलू सैनी ) दो संप्रदाय से जुड़ा एक प्रेमी युगल दो सप्ताह पूर्व झबरेड़ा कस्बे से फरार हो गया था। युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण से संबंधित धाराओं में थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। बताया गया है कि यह प्रेमी-युगल नैनीताल मल्लिताल थाने में अपने को बालिक बताते हुए पेश हो गया। जिसे वहां की पुलिस ने नैनीताल कोर्ट में पेश कर दिया। इस दौरान कोर्ट ने दोनों की सुरक्षा प्रदान करने के आदेश पुलिस को दिये। नैनीताल की पुलिस प्रेमी-युगल को लेकर झबरेड़ा आई और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर उनकी सुरक्षा का आदेश थमा दिया। मंगलवार को पुलिस द्वारा लड़की को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और लड़की द्वारा अपने प्रेमी के पक्ष में ब्यान देते हुए दोनों का बालिक होना बताया। कोर्ट ने दोनों को साथ रहने की इजाजत दे दी। साथ ही हरिद्वार में दोनों को सुरक्षा दे दी गई। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि युवती ने कोर्ट के सामने युवक के पक्ष में ब्यान दिया और कोर्ट के अनुसार दोनों को साथ भेज दिया गया। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। यह प्रेमी-युगल अलग-अलग संप्रदाय से होना बताया गया तथा झबरेड़ा के एक ही मौहल्ले के रहने वाला हैं ओर आपस में एक-दूसर को प्यार करने के कारण मामला इतना बढ़ा कि सभी हदें पार करते हुए कोर्ट के आदेश से दोनों शादी के बंधन में बंध गये।