रुड़की।  ( बबलू सैनी ) जब देश अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा हैं और केंद्र तथा राज्य सरकार हर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा पैदा करने में लगी हैं, तब आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय-2 के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरे जोश-खरोश के साथ तिरंगा यात्रा रैली निकाली। इस रैली में विशेष रुप से प्राथमिक विभाग के कक्षा-4 और 5 के छात्र-छात्राओं एवं स्काउट गाइड ने भाग लिया।


प्राचार्य अरविंद कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व से बच्चों को परिचति कराते हुए तिरंगा झंडा लहराकर रैली का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व प्राचार्य अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज की यात्रा के बारे में संक्षेप में बताया तथा किस प्रकार से हमारे राष्ट्रीय ध्वज का वर्तमान स्वरुप अस्तित्व में आया, उससे परिचित कराया। उन्होंने कहा कि जिस आजादी का हम आनंद ले रहे हैं, उसके लिए देश के वीर शहीदों ने हंसते-हंसते अपने प्राणांे की आहूति दी थी। अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने श्रेष्ठ कार्यों से आजादी की रक्षा करते हुए देश को नई उचाईयों तक लेकर जाये। तिरंगा रैली में श्रीमति विजया, श्रीमति सविता वर्मा, सीमा अग्निहोत्री, मुकेश कुमार, विकास कुमार, दीपक शर्मा, योगेश पराशर आदि शिक्षक भी बच्चों के साथ-साथ उद्गार लगाते हुए सम्मलित हुये। विद्यालय के शिक्षक घनश्याम बादल ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य खंजरपुर एवं आस-पस के क्षेत्रों में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ-साथ स्वधीनता के महत्व के बारे में जागरुकता पैदा करना था। इन बच्चों ने खंजरपुर में घर-घर जाकर लोगों को इस यात्रा के बारे में जानकारी दी तथा आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उनसे आग्रह किया। बच्चों ने इस रैली में यह भी संकल्प लिया कि वे 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने के साथ-साथ अपने मौहल्ले के लोगों को भी घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share